सांडी एफसी ने कंजगी हराया
सांडी एफसी ने कंजगी हराया फोटो फाइल 1आर-एफ-प्रतियोगिता प्रारंभ करते अतिथि.अरगड्डा. मांडू प्रखंड अंतर्गत बुमरी पंचायत के कंजगी गांव में रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ हुई. शहीद स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि एसआइ बीके झा ने फुटबॉल को किक मार कर किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि अन्य उपस्थित लोगों […]
सांडी एफसी ने कंजगी हराया फोटो फाइल 1आर-एफ-प्रतियोगिता प्रारंभ करते अतिथि.अरगड्डा. मांडू प्रखंड अंतर्गत बुमरी पंचायत के कंजगी गांव में रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ हुई. शहीद स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि एसआइ बीके झा ने फुटबॉल को किक मार कर किया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि अन्य उपस्थित लोगों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर खेले गये उदघाटन मैच में सांडी (भरेचनगर) फुटबॉल क्लब ने 3-2 से कंजगी फुटबॉल क्लब को हराया. मौके पर धनिलाल बेदिया, कुलदीप बेदिया, भरत गोप, रोहित नायक, अधेश्वर गोप, विरेंद्र गोप, विरेन गोप, कामता बेदिया, आकाश करमाली, तिलेश्वर बैठा, जयनंदन गोप, शिवदेव बेदिया, कमल नायक, छोटेलाल विश्वकर्मा उपस्थित थे.