जनता की आवाज बनूंगा : इसलाम
जनता की आवाज बनूंगा : इसलाम 1बीएचयू-5-मो इसलाम.भुरकुंडा. जवाहर नगर पंचायत से मो इसलाम मुखिया पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत को पूरे प्रखंड में सभी क्षेत्रों में नंबर वन बनाने का करूंगा. यहां की जनता के आवाज को दबने नहीं […]
जनता की आवाज बनूंगा : इसलाम 1बीएचयू-5-मो इसलाम.भुरकुंडा. जवाहर नगर पंचायत से मो इसलाम मुखिया पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत को पूरे प्रखंड में सभी क्षेत्रों में नंबर वन बनाने का करूंगा. यहां की जनता के आवाज को दबने नहीं दूंगा. समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. जनता की उम्मीद टूटने नहीं दूंगा. रविवार को उन्होंने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया.