गरसुल्ला से जयनारायण के नाम पर लगी मुहर
गरसुल्ला से जयनारायण के नाम पर लगी मुहर 1बीएचयू-10-प्रत्याशी जयनारायण के साथ ग्रामीण.ग्रामीणों ने मुखिया के लिए नामित किया.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड की गरसुल्ला पंचायत से जयनारायण बेदिया से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों की रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जयनारायण के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा […]
गरसुल्ला से जयनारायण के नाम पर लगी मुहर 1बीएचयू-10-प्रत्याशी जयनारायण के साथ ग्रामीण.ग्रामीणों ने मुखिया के लिए नामित किया.उरीमारी. बड़कागांव प्रखंड की गरसुल्ला पंचायत से जयनारायण बेदिया से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों की रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जयनारायण के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गयी. कहा गया कि जयनारायण ही पंचायत को सही नेतृत्व दे सकते हैं. इन्होंने पूर्व में भी पंचायत की सेवा में कोई कमी नहीं की है. बैठक में राजकुमार सिंह, करमवीर सिंह, लखन बेदिया, गंगाधर सिंह, तापेश्वर सिंह, अरुण सिंह, टिकेश्वर बेदिया, नारायण बेदिया, नागेश्वर सिंह, धीरज सिंह, रामजीत बेदिया, त्रिलोकी सिंह, अजीत भुइयां, शत्रुघ्न सिंह, राजकिशोर सिंह, शिवपूजन सिंह, अरविंद सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे.