सुरक्षाकर्मियों ने चोरों को खदेड़ा
सुरक्षाकर्मियों ने चोरों को खदेड़ा घाटोटांड़. केदला वाशरी के मेन प्लांट में शनिवार को चोर घुस गये. जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने चोरों को खदेड़ दिया. चोरों की संख्या सात-आठ थी. सभी के हाथ में लाठी, डंडा व फरसा थे. सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, चोर वाशरी के पीछे से दीवार लांघ कर प्रवेश किये थे. सभी […]
सुरक्षाकर्मियों ने चोरों को खदेड़ा घाटोटांड़. केदला वाशरी के मेन प्लांट में शनिवार को चोर घुस गये. जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने चोरों को खदेड़ दिया. चोरों की संख्या सात-आठ थी. सभी के हाथ में लाठी, डंडा व फरसा थे. सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, चोर वाशरी के पीछे से दीवार लांघ कर प्रवेश किये थे. सभी के चेहरे बंधे हुए थे. वे वाशरी के मेन प्लांट में घुस कर वहां से स्क्रैप व लोहा के सामान चोरी कर रहे थे. इस दाैरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक लग गयी. सुरक्षाकर्मियों ने गश्ती दल को सूचना दी. गश्ती दल को आते देख चोर भाग गये.