रामगढ़ के युवाओं में बढ़ा टैटू का प्रचलन

रामगढ़ के युवाओं में बढ़ा टैटू का प्रचलनसतकाैड़ी कांप्लेक्स दो में बनाया जाता है टैटू अपने शरीर पर अपने चेहरे का भी टैटू बनाया जा सकता हैफोटो फाइल 1आर-टैटू बनाता विद्या प्रकाश, 1आर-ए-शहर के एक युवक द्वारा हाथ पर बनवाया गया टैटू. रामगढ़. रामगढ़ शहर व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों युवाओं के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:53 PM

रामगढ़ के युवाओं में बढ़ा टैटू का प्रचलनसतकाैड़ी कांप्लेक्स दो में बनाया जाता है टैटू अपने शरीर पर अपने चेहरे का भी टैटू बनाया जा सकता हैफोटो फाइल 1आर-टैटू बनाता विद्या प्रकाश, 1आर-ए-शहर के एक युवक द्वारा हाथ पर बनवाया गया टैटू. रामगढ़. रामगढ़ शहर व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों युवाओं के बीच टैटू का प्रचलन बढ़ गया है. अपने शरीर पर टैटू बनवाने में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. शहर के सतकौड़ी कांप्लेक्स दो स्थित ग्लैक्सी मेंस पार्लर में विद्या प्रकाश द्वारा मशीन से टैटू बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास टैटू बनाने की मशीन (मेड इन यूएसए) है. इससे टैटू बनाने में कोई परेशानी नहीं होती है आैर लोगों को दर्द भी नहीं होता है. विद्या प्रकाश ने बताया कि उसने टैटू बनाने की कला दिल्ली से सीखी है. उसने बताया कि रामगढ़ शहर में भी टैटू का प्रचलन बढ़ा है. प्रतिदिन लगभग पांच युवा अपने शरीर में टैटू बनवा रहे हैं. टैटू का क्रेज लड़कियों में भी काफी है. यहां टैटू ब्लैक व रंगीन बनाया जाता है. शरीर पर किसी तरह की तसवीर का टैटू बनवाया जा सकता है. अपने शरीर पर अपने चेहरे का भी टैटू बनवाया जा सकता है. उसने बताया कि चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास लेजर के माध्यम से टैटू आसानी से हटवाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version