तीन शहरी महिला आरोग्य समिति गठित
तीन शहरी महिला आरोग्य समिति गठितवार्ड पांच का हालफोटो फाइल 1आर-जी-आरोग्य समिति के गठन के लिए आयोजित बैठक में भाग लेते लोग.रामगढ़. शहर के वार्ड संख्या पांच के तीन शहरी महिला आरोग्य समिति का गठन रविवार को किया गया. समिति के गठन के मौके पर छावनी उपाध्यक्ष छोटू सिंह, पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, बीटीटी दीपिका देवी, […]
तीन शहरी महिला आरोग्य समिति गठितवार्ड पांच का हालफोटो फाइल 1आर-जी-आरोग्य समिति के गठन के लिए आयोजित बैठक में भाग लेते लोग.रामगढ़. शहर के वार्ड संख्या पांच के तीन शहरी महिला आरोग्य समिति का गठन रविवार को किया गया. समिति के गठन के मौके पर छावनी उपाध्यक्ष छोटू सिंह, पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, बीटीटी दीपिका देवी, मंजू देवी मौजूद थे. इस दौरान अलग-अलग बैठक कर तीन 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें मिलोनी क्लब सह गोरियारीबागी टोला कमेटी की अध्यक्ष सरस्वती देवी, सचिव मंझुला देवी, कोषाध्यक्ष मुन्नी देवी, बाजारटांड मनतागढा कमेटी की अध्यक्ष रीता देवी, सचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष ज्योति देवी व छोटकी मुर्राम समिति की अध्यक्ष पंचम देवी, सचिव कविता देवी व कोषाध्यक्ष शोभा देवी को बनाया गया है.