बंजी में सोहराई मेला 13 को

बंजी में सोहराई मेला 13 कोघाटोटांड़.बंजी -कसमार गांव में 13 नवंबर को सोहराई मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें आयोजन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा, विशिष्ट अतिथि ओपी प्रभारी राजेश मंडल, सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:42 PM

बंजी में सोहराई मेला 13 कोघाटोटांड़.बंजी -कसमार गांव में 13 नवंबर को सोहराई मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें आयोजन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा, विशिष्ट अतिथि ओपी प्रभारी राजेश मंडल, सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, श्रमिक नेता अशोक व नागेश्वर प्रसाद शामिल होंगे. मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मेला तैयारी समिति के संरक्षक लोकनाथ, संगठन मंत्री देवानंद भोगता, अध्यक्ष उमेश, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष राम कुमार भोगता, सहित नंद लाल, लालू, महावीर तुरी, महेश भोगता , छोटन तुरी, गोपाल, महेंद्र आदि तैयारी में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version