गुड्डी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
गुड्डी ने जनसंपर्क अभियान चलाया भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ से मसमोहना गांव निवासी गोविंद बेदिया की पत्नी गुड्डी बेदिया तीन नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. रविवार को गुड्डी बेदिया ने बारीडीह व सांकी पंचायत के कडरू, जोबो, खपिया, अरमादाग, सांकी, कोड़ी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गुड्डी ने मतदाताओं से चुनाव में […]
गुड्डी ने जनसंपर्क अभियान चलाया भदानीनगर. जिला परिषद संख्या आठ से मसमोहना गांव निवासी गोविंद बेदिया की पत्नी गुड्डी बेदिया तीन नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. रविवार को गुड्डी बेदिया ने बारीडीह व सांकी पंचायत के कडरू, जोबो, खपिया, अरमादाग, सांकी, कोड़ी में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गुड्डी ने मतदाताओं से चुनाव में जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विश्वास पर सदा खरा उतरूंगी. जन संपर्क में गोविंद बेदिया, अरुण बेदिया, रामरतन बेदिया, सगीर अंसारी, भरत बेदिया, जीतन बेदिया, प्रकाश रजवार, राजेश बेदिया, कलावती देवी आदि शामिल थे.