दर्शन के समर्थन का संकल्प
दर्शन के समर्थन का संकल्प 1बीएचयू-2-बैठक में उपस्थित प्रत्याशी व स्थानीय लोग.भदानीनगर. पटेल नगर पंचायत के चपरासी धौड़ा में स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता हरी साव ने की. संचालन विक्रम करमाली ने किया. मौके पर पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए जिला परिषद के उम्मीदवार दर्शन गंझू को विजयी बनाने का […]
दर्शन के समर्थन का संकल्प 1बीएचयू-2-बैठक में उपस्थित प्रत्याशी व स्थानीय लोग.भदानीनगर. पटेल नगर पंचायत के चपरासी धौड़ा में स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता हरी साव ने की. संचालन विक्रम करमाली ने किया. मौके पर पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए जिला परिषद के उम्मीदवार दर्शन गंझू को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. कहा गया कि श्री गंझू ही एक ऐसे प्रत्याशी हैं, जो विकास की गंगा बहा सकते हैं. बैठक में पटेल नगर पंचायत हरिजन महिला सीट पर मुखिया प्रत्याशी के रूप में सुरेश पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी पर सहमति बनायी गयी. बैठक में अंजनी सिन्हा, जेहला करमाली, उपेंद्र साव, प्रकाश करमाली, शिबू भुइयां, समीर टोप्पो, प्रेम साव, जेठा भुइयां, सेराज अंसारी, विजय महतो, राजेश करमाली, रामाशीष वर्मा, जगदीश साव, बसंत कुमार, बबलू उरांव, सुरेंद्र साव, शेरा लकड़ा, प्रदीप, रामधनी, शंभु, झालो देवी, सोमा देवी, जितनी देवी, कालो, मीना, लालो, सुगिया, कमली, मालती देवी आदि उपस्थित थे.