जिप सदस्य व पंसस के एक- एक नामांकन रद्द
जिप सदस्य व पंसस के एक- एक नामांकन रद्द रामगढ़. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में चितरपुर, दुलमी व गोला प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. रामगढ़ के एसी कार्यालय में जिप सदस्य व एलआरडीसी कार्यालय में पंसस का नामांकन दाखिल किया गया था. दुलमी व चितरपुर के जिप सदस्य […]
जिप सदस्य व पंसस के एक- एक नामांकन रद्द रामगढ़. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में चितरपुर, दुलमी व गोला प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. रामगढ़ के एसी कार्यालय में जिप सदस्य व एलआरडीसी कार्यालय में पंसस का नामांकन दाखिल किया गया था. दुलमी व चितरपुर के जिप सदस्य के नामांकन व गोला प्रखंड के पंसस के नामांकनों की जांच 31 अक्तूबर को की गयी थी. सोमवार को गोला प्रखंड के जिला परिषद सदस्य व चितरपुर व दुलमी प्रखंड के पंसस के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच के क्रम में गोला प्रखंड के भाग 14 से दाखिल किये गये एक महिला बुलटी देवी के नामांकन पत्र को जाति प्रमाण पत्र नहीं जमा करने के कारण रद्द कर दिया गया. पंचायत समिति सदस्य पद के नामांकन के जांच के क्रम में चितरपुर प्रखंड के भाग 13 चितरपुर दक्षिणी के लिए गुलाम मोहम्मद द्वारा दाखिल नामांकन पत्र अगड़ी जाति होने के कारण रद्द कर दिया गया.