पूरा पैसे लेकर कम राशन देने का विरोध
पूरा पैसे लेकर कम राशन देने का विरोध 2बीएचयू-16-विरोध करने वाले कार्डधारी.बरकाकाना़ पोचरा वार्ड नंबर सात में सोमवार को जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्ड धारियों ने कम राशन दिये जाने व पूरा वैसे वसूले जाने का विरोध किया. कार्ड धारियों ने बताया कि प्रत्येक यूनिट में तीन किलो चावल देने का प्रावधान है़ जबकि दुकानदार […]
पूरा पैसे लेकर कम राशन देने का विरोध 2बीएचयू-16-विरोध करने वाले कार्डधारी.बरकाकाना़ पोचरा वार्ड नंबर सात में सोमवार को जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्ड धारियों ने कम राशन दिये जाने व पूरा वैसे वसूले जाने का विरोध किया. कार्ड धारियों ने बताया कि प्रत्येक यूनिट में तीन किलो चावल देने का प्रावधान है़ जबकि दुकानदार द्वारा चार सदस्य या उससे अधिक होने पर एक किलो चावल काट कर पूरा पैसा लिया जा रहा है़ चार यूनिट होने पर 12 किलो चावल की जगह 11 किलो चावल दिया जा रहा है़ जबकि पैसा 12 किलो का वसूला जा रहा. विरोध के बाद दुकानदार को दुकान बंद करना पड़ा. बाद में वार्ड नंबर सात के सदस्य प्रभु करमाली द्वारा पूरा चावल देने की बात दुकानदारों से कही गयी. इसके बाद हंगामा खत्म हुआ. ग्रामीणों ने दुकानदारों की शिकायत उपायुक्त से करने का निर्णय लिया. विरोध करने वालों में प्रभु करमाली, नागेंद्र शर्मा, राकेश साहू, छोटू करमाली, विजय साव, आनंद साव, गुड्डू नायक, धर्मेंद्र साव, मुकेश करमाली, देवशंकर साव, दिनेश करमाली, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, कालो देवी, रेणु देवी, मुन्नी कुमारी, फूलेश्वरी देवी, पिकन देवी, सुबासो देवी, गुदन देवी आदि शामिल थे.क्या कहते हैं दुकानदार : दुकान संचालक ने कहा कि उन्हें गोदाम से ही कम वजन के बोरे मिले हैं. इसकी भरपाई के लिए वजन से कम चावल का वितरण किया जा रहा है. कम वजन वाली समस्या सभी दुकानदारों के साथ हैं.