लीड) फ्लैग-अरगडा खदान में हुई लूट की घटना का जायजा (1)

लीड) फ्लैग-अरगडा खदान में हुई लूट की घटना का जायजा (1) हेडिंग-शीघ्र गिरफ्तार होंगे अपराधी : एसपीफोटो 2गिद्दी1-घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल की अरगडा भूमिगत खदान में शनिवार की रात लाखों के सामान की हुई लूट के मामले में हजारीबाग एसपी अखिलेश कुमार झा ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:50 PM

लीड) फ्लैग-अरगडा खदान में हुई लूट की घटना का जायजा (1) हेडिंग-शीघ्र गिरफ्तार होंगे अपराधी : एसपीफोटो 2गिद्दी1-घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल की अरगडा भूमिगत खदान में शनिवार की रात लाखों के सामान की हुई लूट के मामले में हजारीबाग एसपी अखिलेश कुमार झा ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल की. हजारीबाग एसपी श्री झा ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. घटना की कई पहलुओं से प्रतीत हो रहा है कि इलाके के लोहा चोरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. अरगडा भूमिगत खदान से जिस सामान की लूट हुई है, उसका कोई उपयोग अन्य जगहों पर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच -पड़ताल कर रही है. गिद्दी पुलिस को इस कांड के उदभेदन के लिए कई दिशा -निर्देश दिये गये हैं. एसपी ने कहा कि डाड़ी, चुरचू, विष्णुगढ़ व टाटीझरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव पहले चरण में है. पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी तैयारी की जा रही है. सभी बूथ केंद्रों में पुलिस बल की व्यवस्था करायी जायेगी. मौके पर बड़कागांव के अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version