8)अोके…अजय ने जनसंपर्क अभियान चलाया2बीएचयू-4-जनसंपर्क करते अजय व अन्य.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के जिप संख्या सात से अस्पताल कॉलोनी भुरकुंडा निवासी किशोरी पासवान के पुत्र अजय पासवान चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि लोगों के आग्रह व क्षेत्र के पिछड़ेपन को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. उन्होंने सोमवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चलाया. अभियान में रोशन पासवान, सागर कुमार, मंसूर खान, संतोष तुरी, सद्दाम अंसारी, चुन्नू सिंह, सतीश ठाकुर, मनी सिंह, राजन ठाकुर, अनिल पासवान, श्रवण कुमार, सुनील करमाली, योगेश कुमार, विशाल पासवान आदि शामिल थे.
8)ओके...अजय ने जनसंपर्क अभियान चलाया
8)अोके…अजय ने जनसंपर्क अभियान चलाया2बीएचयू-4-जनसंपर्क करते अजय व अन्य.भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के जिप संख्या सात से अस्पताल कॉलोनी भुरकुंडा निवासी किशोरी पासवान के पुत्र अजय पासवान चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अजय ने बताया कि लोगों के आग्रह व क्षेत्र के पिछड़ेपन को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. उन्होंने सोमवार को क्षेत्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है