8)ओके…जिप प्रत्याशी ने दौरा किया
8)अोके…जिप प्रत्याशी ने दौरा किया फोटो फाइल : 2 चितरपुर जे दौरा में शामिल राजीव दुलमी. दुलमी के जिप प्रत्याशी राजीव जायसवाल ने सोमवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने सिकनी, सीरु, दुलमी, पोटमदगा, होन्हें, सोसो, होहद, कुल्ही, इचातु, […]
8)अोके…जिप प्रत्याशी ने दौरा किया फोटो फाइल : 2 चितरपुर जे दौरा में शामिल राजीव दुलमी. दुलमी के जिप प्रत्याशी राजीव जायसवाल ने सोमवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने सिकनी, सीरु, दुलमी, पोटमदगा, होन्हें, सोसो, होहद, कुल्ही, इचातु, भालू, उसरा, बयांग सहित कई गांवों का दौरा किया और लोगों की आम समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर सुधीर कुमार मंगलेश, सुबीन तिवारी, दिलीप महतो, मित्रलाल महतो, पंकज महतो, देवेंद्र महतो, दिलीप चौधरी, युगल महतो, जलेश्वर महतो आदि शामिल थे.