कैंटीन सेल का उदघाटन आज
कैंटीन सेल का उदघाटन आज रामगढ़. वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के बढ़ते हुए प्रचलन को देखते हुए अब सैनिकों व भूतपूर्व सेनिकों को भी यह मोटरसाइकिल कैंटीन के माध्यम से कम कीमत पर मिलेगी. नयीसराय स्थित रॉयल एनफील्ड के शोरूम में कैंटीन सेल को भी खोला जायेगा. उक्त कैंटीन सेल का उदघाटन तीन नवंबर को […]
कैंटीन सेल का उदघाटन आज रामगढ़. वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के बढ़ते हुए प्रचलन को देखते हुए अब सैनिकों व भूतपूर्व सेनिकों को भी यह मोटरसाइकिल कैंटीन के माध्यम से कम कीमत पर मिलेगी. नयीसराय स्थित रॉयल एनफील्ड के शोरूम में कैंटीन सेल को भी खोला जायेगा. उक्त कैंटीन सेल का उदघाटन तीन नवंबर को रामगढ़ सीएसडी के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ नित्यानंद सिंह नयीसराय स्थित रॉयल एनफील्ड के शोरूम में करेंगे. उदघाटन समरोह में शोरूम के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक शहिल सेठ व क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक सचिन कुमार उपस्थित रहेंगे.