क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : पवन
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : पवन जिप प्रत्याशी ने किया दाैरा फोटो फाइल : 2 चितरपुर ए जनसंपर्क में शामिल जिप प्रत्याशी पवनचितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसपंर्क अभियान चलाया. जिप प्रत्याशी ने क्षेत्र के ठाकुर टोला, कुरमी टोला, […]
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : पवन जिप प्रत्याशी ने किया दाैरा फोटो फाइल : 2 चितरपुर ए जनसंपर्क में शामिल जिप प्रत्याशी पवनचितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसपंर्क अभियान चलाया. जिप प्रत्याशी ने क्षेत्र के ठाकुर टोला, कुरमी टोला, धोबी टोला, शिवालय रोड, केंवट मुहल्ला के अलावा बड़कीपोना व लारी सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर नंदू पांडेय, लखी ठाकुर, भोला ठाकुर, नारायण ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, किरण दांगी, संजय भगत, सहदेव ठाकुर, मधु ठाकुर, बचन, गणेश, नथू ठाकुर, महादेव ठाकुर, दीपक कुमार, राजू रजक, अजीत ठाकुर, गीता देवी,पार्वती देवी, चरित्रा देवी, शांति देवी, संगीता देवी, सालो देवी, कुंती देवी, सविता देवी आदि शामिल थे.