धनेश्वर महतो ने किया जनसंपर्क
धनेश्वर महतो ने किया जनसंपर्क फोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी: जनसंपर्क करते धनेश्वर बलसगरा. डाडी प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या एक के प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने परिषद क्षेत्र के हेसालौंग, कुम्हारबांध, दोतल्ला, होसिर, बसकुदरा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि […]
धनेश्वर महतो ने किया जनसंपर्क फोटो फाइल संख्या 2 कुजू बी: जनसंपर्क करते धनेश्वर बलसगरा. डाडी प्रखंड जिला परिषद भाग संख्या एक के प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने परिषद क्षेत्र के हेसालौंग, कुम्हारबांध, दोतल्ला, होसिर, बसकुदरा आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी जीत हुई, तो क्षेत्र के समस्याओं को दूर करूंगा. मौके पर सर्वेश सिंह, देवनारायण प्रसाद, अजीत सिंह, अशोक महतो, बालदेव महतो, चिंतामनी देवी, अजय कुमार महतो, सकलदेव मुर्मू, गोपाल महतो आदि उपस्थित थे.