भजनों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

भजनों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु शिबू कॉलोनी में जागरण का आयोजन फोटो फाइल 3आर-जागरण का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश , 3आर-ए-माैजूद श्रद्धालु.रामगढ़. वार्ड नंबर पांच की शिबू कॉलोनी में सोमवार की रात मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया. जागरण से पूर्व माता की ज्योत झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:04 PM

भजनों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु शिबू कॉलोनी में जागरण का आयोजन फोटो फाइल 3आर-जागरण का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश , 3आर-ए-माैजूद श्रद्धालु.रामगढ़. वार्ड नंबर पांच की शिबू कॉलोनी में सोमवार की रात मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया. जागरण से पूर्व माता की ज्योत झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर से लायी गयी. जागरण की शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री सह रामगढ़ विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि प्रो आलोक सिंह, मनोज महतो, रामबाबू व विशाल सिंह मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत चुनरी ओढ़ा कर किया गया. जागरण शुरू होने से पूर्व पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के यजमान अशोक गुप्ता व आरती गुप्ता थे. धनबाद की जागरण मंडली ने रात भर श्रद्धालुओं को भजन सुनाया. रात भर श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते रहे. जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ. कलाकारों ने जीवंत झांकी प्रस्तुत की. संचालन नीरज मंडल ने किया. मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने नीलम सिंह, मधु चौधरी, मंजू सिन्हा, पम्मी देवी व उषा सिंह को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पंकज मिश्रा, श्रीकांत, धनंजय कुमार पुटूस, अशीष गुप्ता, सूरज शर्मा, राजा पटेल, सोनू, गौतम सिंह, राजेश, मुकेश अविनाश, बबलू सिंह, वरुण सिंह, गोलू मजमुदार, मधु राम, केशव, पिंकू चौधरी, नीता चटर्जी, अमित कुमार, धीरज, आकाश, छोटन, बलराम, नवीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version