जेवर ठगी के आरोप में पिटाई
जेवर ठगी के आरोप में पिटाई चितरपुर.बड़कीपोना पंचायत के डाड़ी टुंगरी गांव में जेवर ठगी के आरोप में एक महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसे घंटों बंधक बनाये रखा. बताया जाता है कि इस महिला के साथ गिरोह के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. गिरोह के लोग महिलाओं से जेवर […]
जेवर ठगी के आरोप में पिटाई चितरपुर.बड़कीपोना पंचायत के डाड़ी टुंगरी गांव में जेवर ठगी के आरोप में एक महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसे घंटों बंधक बनाये रखा. बताया जाता है कि इस महिला के साथ गिरोह के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. गिरोह के लोग महिलाओं से जेवर की सफाई करने के नाम पर ठगी कर रहे थे. इस बीच लोगों को इसकी भनक लगने पर इसे पकड़ कर पूछताछ की गयी. सही जवाब नहीं देने पर पिटाई कर दी गयी. बाद में जेवर वापस लेने के बाद महिला को छोड़ दिया गया.