राकेश ने भरा नामांकन पत्र
राकेश ने भरा नामांकन पत्र 3बीएचयू-8-जन संपर्क करते राकेश.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार ने मुखिया पद के लिए पतरातू जाकर नामांकन पत्र जमा किया. इससे पूर्व राकेश ने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन देने की अपील की. अभियान में मनोज चौधरी, मो इब्राहिम, खुर्शीद, रंजीत प्रसाद, निकेश कुमार, […]
राकेश ने भरा नामांकन पत्र 3बीएचयू-8-जन संपर्क करते राकेश.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार ने मुखिया पद के लिए पतरातू जाकर नामांकन पत्र जमा किया. इससे पूर्व राकेश ने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन देने की अपील की. अभियान में मनोज चौधरी, मो इब्राहिम, खुर्शीद, रंजीत प्रसाद, निकेश कुमार, राणा प्रताप, नवल किशोर, रोहित श्रीवास्तव, विनोद सोनी, काजू दा, अमित कुमार, पंकज, संतोष, कैशो, अभिषेक, अमन कुमार, नागेंद्र, छोटू यादव, सुरेश आदि शामिल थे.