गुड्डी ने समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क
गुड्डी ने समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क 3बीएचयू-26-रैली में शामिल लोग.बरकाकाना़ पतरातू प्रखंड के मसमोहना ग्राम में मंगलवार को जिला परिषद आठ की प्रत्याशी गुड्डी बेदिया के आवास में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रत्याशी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर चुनावी बिगुल फूंका. समर्थक सैकड़ों की संख्या में […]
गुड्डी ने समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क 3बीएचयू-26-रैली में शामिल लोग.बरकाकाना़ पतरातू प्रखंड के मसमोहना ग्राम में मंगलवार को जिला परिषद आठ की प्रत्याशी गुड्डी बेदिया के आवास में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रत्याशी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर चुनावी बिगुल फूंका. समर्थक सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार होकर रैली के रूप में अपने प्रत्याशी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया़ इस दौरान जन संपर्क कर गुड्डी बेदिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी़ रैली में सभी पंचायत के लोग शामिल थे. रैली में करमा बेदिया, बालेश्वर बेदिया, शिवचंद बेदिया, राजेंद्र बेदिया, राजेश बेदिया, अरुण बेदिया, जीतन बेदिया, मोहन बेदिया, राजकुमार बेदिया, मोतीलाल बेदिया, दिनेश बेदिया, सिकंदर बेदिया, बाबूलाल बेदिया, राजू बेदिया आदि शामिल थे.