11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-पतरातू : जीवन जोड़ी कार्तिक मेला में हजारों लोग शामिल

लीड) फ्लैग-पतरातू : जीवन जोड़ी कार्तिक मेला में हजारों लोग शामिल फोटो फाइल 3पीटीआर-40 में मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी व अन्य, 3पीटीआर-41 में झूमर नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार, 3पीटीआर-42 में मेले में उपस्थित भीड़, 3पीटीआर-43 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारहेडिंग-मेले से बढ़ता है सामंजस्यपतरातू. प्रखंड के हफुआ पंचायत अंतर्गत बटुका गांव में प्रत्येक […]

लीड) फ्लैग-पतरातू : जीवन जोड़ी कार्तिक मेला में हजारों लोग शामिल फोटो फाइल 3पीटीआर-40 में मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी व अन्य, 3पीटीआर-41 में झूमर नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार, 3पीटीआर-42 में मेले में उपस्थित भीड़, 3पीटीआर-43 में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारहेडिंग-मेले से बढ़ता है सामंजस्यपतरातू. प्रखंड के हफुआ पंचायत अंतर्गत बटुका गांव में प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक जीवन जोड़ी कार्तिक मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया. मेले के आयोजन को लेकर सुबह से ही प्रखंड के हफुआ, बटुका, ईचापिरी, कुरबीज, ओसाम, पालू, रोचाप, बरतुआ, कटिया, टेरपा, टोकीसूद, पलानी, कोतो, आसपास के अन्य गांव समेत बुड़मू व बड़कागांव प्रखंड के ग्रामीण जुटने लगे. मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक निर्मला देवी ने किया. उन्होंने कहा कि इस मेले का इतिहास काफी पुराना है. यह यहां की परंपरा को दर्शाता है. मेले में रांची के हरि सिंह व ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मनोरंजन किया. तमाड़ से आये झूमर नृत्य करनेवाले कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे. कलाकारों में इग्नेश, आरती, हुलास, राम उचित सिंह, रूबी कुमारी द्वारा गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी. मौके पर अंजन कुमार, रीप साहू, भीम सिंह, नईम अंसारी, मो सज्जाद, रूपलाल जी आदि उपस्थित थे. मेले के आयोजन में मान सिंह, गुजर गंझू, विनोद मांझी, बसंत ठाकुर, दौलत सिंह, महेश सिंह, भरत मांझी, रमेश सिंह खरवार, अनिल सिंह, मुनेश्वर ठाकुर, सत्येंद्र करमाली, भीम सिंह, चमन सिंह, सोहराय मांझी, चंद्रदेव सिंह, धनंजय सिंह, मनोज कुमार भोगता, दिनेश ठाकुर, परण सिंह, हरिलाल सिंह, रामदेव सिंह समेत सदस्यों ने सराहनीय योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें