दर्शन गंझू ने दौरा किया
दर्शन गंझू ने दौरा कियाफोटो–दर्शन ने किया नामांकन3बीएचयू-12-समर्थकों के साथ दर्शन.भदानीनगर. जिला परिषद संख्या सात से प्रत्याशी दर्शन गंझू मंगलवार को नामांकन के लिए रामगढ़ रवाना हुए. इससे पूर्व दर्शन ने भुरकुंडा, पटेल नगर, सुंदर नगर, रिवर साइड, दोतल्ला आदि पंचायतों में जन संपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन की अपील की. उनके साथ […]
दर्शन गंझू ने दौरा कियाफोटो–दर्शन ने किया नामांकन3बीएचयू-12-समर्थकों के साथ दर्शन.भदानीनगर. जिला परिषद संख्या सात से प्रत्याशी दर्शन गंझू मंगलवार को नामांकन के लिए रामगढ़ रवाना हुए. इससे पूर्व दर्शन ने भुरकुंडा, पटेल नगर, सुंदर नगर, रिवर साइड, दोतल्ला आदि पंचायतों में जन संपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन की अपील की. उनके साथ हरिशंकर चौधरी, जितेंद्र महतो, जयप्रकाश बेदिया, जितेंद्र सिंह, नरेश गंझू, बागेश करमाली, शिव शंकर भुइयां, सीताराम मुंडा, मदन बेदिया, रमेश बेदिया, दिलीप, रितिका भोक्ता, अल्विना कुजूर, रासेल तिग्गा, झुन्नी देवी, रीता देवी आदि भी थे.