सिदो- कान्हू जिला मैदान में ही बिकेंगे पटाखे : डीसी

सिदो- कान्हू जिला मैदान में ही बिकेंगे पटाखे : डीसीफोटो फाइल 3आर-ई-बैठक में उपायुक व चेंबर के पदाधिकारी.रामगढ़. दीपावली में पटाखा बिक्री को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. मंगलवार को समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में पटाखा बिक्री को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे ने रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:10 PM

सिदो- कान्हू जिला मैदान में ही बिकेंगे पटाखे : डीसीफोटो फाइल 3आर-ई-बैठक में उपायुक व चेंबर के पदाधिकारी.रामगढ़. दीपावली में पटाखा बिक्री को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. मंगलवार को समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में पटाखा बिक्री को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे ने रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी. बैठक में एसपी भी मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त ने पिछले वर्ष सुभाष चौक के निकट हुई आगजनी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस वर्ष पटाखा शहर में एक ही स्थान पर बेचे जायेंगे. उक्त स्थान के रूप में सिदो-कान्हू जिला मैदान का चयन किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिला मैदान में ही पटाखे बिकेंगे. शहर के इधर-उधर विभिन्न स्थानों पर पटखा बेचे पाये जाने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि छह लाइसेंसी थोक पटाखा विक्रेताओं को छोड़ कर पटाखा बेचने के इच्छुक लोगों को चार दिनों के लिए (आठ, नौ, 10 व 11 नवंबर) अस्थायी लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे. बैठक में मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीपीओ दीपक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील सिंह, चेंबर अध्यक्ष मनजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, सचिव अरुण राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version