बैठक में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गयी
रजरप्पा : केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय की टीम रजरप्पा पहुंची. इसमें झारखंड के डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट बसंत किरण बाबू, बोकारो डीएफओ विजय कुमार, सहायक कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट शंभु प्रसाद व रेंज ऑफिसर एसएस राम मौजूद थे.
अधिकारियों ने रजरप्पा प्रोजेक्ट की ब्लॉक टू खदान क्षेत्र के सिमराबेड़ा व धवैया का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने खदान खोले जाने की प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने वीआइपी रेस्ट हाउस में सीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गयी. वन विभाग के अधिकारियों के दौरा के बाद शीघ्र ही खदान खुलने की संभावना बढ़ गयी है.