लीड) विशेष प्रतिभा होती है बच्चों में : प्रवीण

लीड) विशेष प्रतिभा होती है बच्चों में : प्रवीण 4बीएचयू-1-संबोधित करते प्राचार्य.अग्रसेन स्कूल कार्यशाला का आयोजन.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा गुरुवार को एवरी चाइल्ड इज वन चाइल्ड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा व अभिभावक समलावती देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:48 PM

लीड) विशेष प्रतिभा होती है बच्चों में : प्रवीण 4बीएचयू-1-संबोधित करते प्राचार्य.अग्रसेन स्कूल कार्यशाला का आयोजन.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा गुरुवार को एवरी चाइल्ड इज वन चाइल्ड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा व अभिभावक समलावती देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री राजगढ़िया ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में उनकी एक अलग प्रतिभा होती है. जिसे निखारना हमारा कर्तव्य है. बच्चों को शुरू से ही सही-गलत का बोध कराना चाहिए. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों की प्रतिभा को पहचानने व उसे निखारने की कोशिशें करता रहता है. मौके पर करण चतुर्वेदी, नाजरीन परवीन, साथी मुखर्जी, के टोप्पो, दीपक राय, उपेंद्र कुमार, इफ्तेखार आलम, रंजीत प्रसाद, सुशीला देवी, रेणु अग्रवाल, रिंकी देवी, सुजाता बेदिया, रेणु बाला, आरती, पिंकी साव, रानी देवी, राधिका कुमारी, मीना देवी, उतरी देवी, सूरज राय, मालती देवी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला की सफलता में रेशमी तिवारी, लिलेश्वर पांडेय, दीपिका तिवारी, नीरज तिवारी, अरविंद दुबे, विजय पुरु, रिंकू सिन्हा आदि का मुख्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version