बाक्स ) सास-बहू, समधि, भाभी, भाई लड़ रहे हैं चुनाव

बाक्स ) सास-बहू, समधि, भाभी, भाई लड़ रहे हैं चुनाव मामा-भांजी भी लड़ रहे हैं चुनावफोटो 4गिद्दी6,7,8,9-कमलनाथ, सुदर्शन, अनिता, ललिता गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड की कुछ पंचायतों में इस बार रोचक चुनाव हो रहा है. बात स्पष्ट है इस बार चचेरी सास-बहू, समधि, ममेरी भाभी, चचेरे भाई एक -दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:05 PM

बाक्स ) सास-बहू, समधि, भाभी, भाई लड़ रहे हैं चुनाव मामा-भांजी भी लड़ रहे हैं चुनावफोटो 4गिद्दी6,7,8,9-कमलनाथ, सुदर्शन, अनिता, ललिता गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड की कुछ पंचायतों में इस बार रोचक चुनाव हो रहा है. बात स्पष्ट है इस बार चचेरी सास-बहू, समधि, ममेरी भाभी, चचेरे भाई एक -दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मामा-भांजी भी चुनाव मैदान में हैं. इनकी उम्मीदवारी से इन पंचायतों में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. डाड़ी पंचायत में मुखिया उम्मीदवार ललिता देवी अपनी चचेरी सास अनिता देवी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. इसी पंचायत में पंसस उम्मीदवार शुक्रमनी देवी अपनी चचेरी सास रीता देवी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. डाड़ी पंचायत की मुखिया व पंसस चुनाव में लोगों को सास-बहू की लड़ाई लोगों को देखने को मिलेगी. इस पंचायत चुनाव की चर्चा अलग ढंग से हो रही है. चुनाव में सास की विजय होती है या बहू की. इसका फैसला मतगणना के बाद ही होगा. डाड़ी प्रखंड भाग दो से जीतेंद्र मंडल जिप उम्मीदवार हैं. इनकी भांजी रेखा मंडल डाड़ी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है. डाड़ी भाग एक से कमलनाथ महतो जिप उम्मीदवार हैं. इनके खिलाफ इनके समधि सुदर्शन महतो, ममेरी भाभी सरिता देवी व चचेरा भाई राजकुमार महतो चुनाव मैदान में हैं. इनकी उम्मीदवारी से भी जिप का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. इन उम्मीदवारों को लेकर मतदाता अपने-अपने अंदाज में चुटकी भी ले रहे हैं. जिप उम्मीदवार कमलनाथ महतो का कहना है कि लोकतंत्र में चुनाव का यही मिठास है. हमलोग अपने एक -दूसरे खिलाफ जरूर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version