ओके…जिप उम्मीदवार सुनीता ने मांगा समर्थन
अोके…जिप उम्मीदवार सुनीता ने मांगा समर्थनगोला.गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद उम्मीदवार सुनीता देवी ने गोला प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने भुइयां संगातू, बाभन संगातू, भुभई, धोरधोरवा, बोरवाकोचा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर पार्षद गोविंद मुंडा, अमृतलाल मुंडा, संतोष […]
अोके…जिप उम्मीदवार सुनीता ने मांगा समर्थनगोला.गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद उम्मीदवार सुनीता देवी ने गोला प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने भुइयां संगातू, बाभन संगातू, भुभई, धोरधोरवा, बोरवाकोचा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर पार्षद गोविंद मुंडा, अमृतलाल मुंडा, संतोष ठाकुर, तिलेश महतो, ओमप्रकाश महतो, राजेंद्र महतो, तनवीर आलम, मनोज टुडू, लालजी सोरेन, राजेश खन्ना, गोविंद उपाध्याय, दिनु गोस्वामी, संतोष प्रजापति, महेश महतो आदि शामिल थे.