सीमेंट लदा वाहन पलटा, चालक घायल

सीमेंट लदा वाहन पलटा, चालक घायल सोनडीमरा.गोला – मुरी मार्ग के स्वर्णरेखा पुल के समीप सीमेंट लदा ट्रक (जेएच02क्यू-4151) अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह ट्रक रामगढ़ से सीमेंट लेकर मुरी जा रहा था. इस घटना में पुरुलिया निवासी चालक गुदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उप चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:37 PM

सीमेंट लदा वाहन पलटा, चालक घायल सोनडीमरा.गोला – मुरी मार्ग के स्वर्णरेखा पुल के समीप सीमेंट लदा ट्रक (जेएच02क्यू-4151) अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह ट्रक रामगढ़ से सीमेंट लेकर मुरी जा रहा था. इस घटना में पुरुलिया निवासी चालक गुदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उप चालक को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर लिया है. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.