पंसस के लिए योगेंद्र का चयन
पंसस के लिए योगेंद्र का चयन फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एफ: योगेंद्र महतो कुजू. मुरपा के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को कठरा टोला में हुई. अध्यक्षता जगदीश आडवाणी ने की. संचालन बैजनाथ महतो ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से कुजू दक्षिणी पंचायत के लिए पंसस उम्मीदवार योगेंद्र महतो का चयन किया गया. बैठक में […]
पंसस के लिए योगेंद्र का चयन फोटो फाइल संख्या 4 कुजू एफ: योगेंद्र महतो कुजू. मुरपा के ग्रामीणों की बैठक बुधवार को कठरा टोला में हुई. अध्यक्षता जगदीश आडवाणी ने की. संचालन बैजनाथ महतो ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से कुजू दक्षिणी पंचायत के लिए पंसस उम्मीदवार योगेंद्र महतो का चयन किया गया. बैठक में महावीर महतो, आयोध्या मेहता, दीपक महतो, रमेश चौधरी, कुलेश्वर, प्रदीप केशरी, मनोज राम, छोटू, मंगल राम, घनश्याम, शेखर साव, राकेश गुप्ता, संतोष महतो, सिकंदर महतो, लोकनाथ, छोटन, विशेश्वर महतो सहित आदि शामिल थे.