स्थापना दिवस पर केंद्रीय चिकत्सिालय में रक्तदान शिविर

स्थापना दिवस पर केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर फोटो फाइलन 4आर-डी-रक्तदान शिविर का उदघाटन करती प्रमिला सिंह, 4आर-ई-मिठाई व फल बांटती प्रमिला सिंह.रामगढ़. सीसीएल के स्थापना दिवस के मौके पर नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह की धर्मपत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:37 PM

स्थापना दिवस पर केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर फोटो फाइलन 4आर-डी-रक्तदान शिविर का उदघाटन करती प्रमिला सिंह, 4आर-ई-मिठाई व फल बांटती प्रमिला सिंह.रामगढ़. सीसीएल के स्थापना दिवस के मौके पर नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह की धर्मपत्नी प्रमिला सिंह थीं. प्रमिला सिंह ने रक्तदान शिविर का उदघाटन किया. उनके साथ निदेशक कार्मिक की पत्नी सुनीता माहापात्रा, निदेशक तकनीकी की धर्मपत्नी रीता रेखा चंद्रा, सुबीर चंद्रा व रिन्नी घोष भी थे. मुख्य अतिथि प्रमिला सिंह ने रक्तदान को पुण्य का काम बताया. कहा कि इससे जीवन बचाया जाता है. रक्तदान शिविर का संचालन डॉ एके ठाकुर ने किया. शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही प्रमिला सिंह ने अस्पताल में मरीजों से मिल कर उनके बीच मिठाई व फलों का वितरण किया. मौके पर सीसीएल के सीएमएस डॉ वीके शर्मा, केंद्रीय चिकित्सालय के डॉ एम तिग्गा, डॉ डीके मिश्रा, एससी पांडेय, तन्नुश्री हेला, डॉ अजीत कुमार, अशोक महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version