मोबाइल खरीदा, एलइडी जीती
मोबाइल खरीदा, एलइडी जीतीरांची. सैमसंग मोबाइल के स्मार्ट उत्सव के तहत मोबाइल की खरीदारी कर लोग एलइडी टीवी जीत रहे हैं. रामगढ़ निवासी सोनू कुमार ने सैमसंग का मोबाइल खरीदा. इसके बाद उन्हें यह एलइडी टीवी इनाम के रूप में मिला. उन्होंने निर्मल एजेंसी से मोबाइल खरीदा था. स्मार्ट उत्सव के तहत मोबाइल की खरीदारी […]
मोबाइल खरीदा, एलइडी जीतीरांची. सैमसंग मोबाइल के स्मार्ट उत्सव के तहत मोबाइल की खरीदारी कर लोग एलइडी टीवी जीत रहे हैं. रामगढ़ निवासी सोनू कुमार ने सैमसंग का मोबाइल खरीदा. इसके बाद उन्हें यह एलइडी टीवी इनाम के रूप में मिला. उन्होंने निर्मल एजेंसी से मोबाइल खरीदा था. स्मार्ट उत्सव के तहत मोबाइल की खरीदारी पर ग्राहक होंडा जैज, बाइक और एलइडी टीवी जीत सकते हैं. 15 नवंबर तक चलनेवाले इस आयोजन में झारखंड के लिए एक होंडा जैज कार, एक पल्सर बाइक और 60 एलइडी टीवी जीतने का मौका रहेगा. रोजाना दो एलइडी टीवी जीत सकेंगे. बंपर पुरस्कार के रूप में एक होंडा जैज और एक पल्सर बाइक मिलेगी.