जिप के दो व पंसस के 19 नाम वापस
जिप के दो व पंसस के 19 नाम वापस रामगढ़. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में किये गये नामांकन को वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर थी. नाम वापस लेने के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए दाखिल किये गये नामांकनों से दो नामांकन वापस लिये गये. जिप सदस्य के लिए नाम […]
जिप के दो व पंसस के 19 नाम वापस रामगढ़. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में किये गये नामांकन को वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर थी. नाम वापस लेने के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए दाखिल किये गये नामांकनों से दो नामांकन वापस लिये गये. जिप सदस्य के लिए नाम वापस लेने वालों में चितरपुर प्रखंड के भाग 11 के मंजू देवी व दुलमी प्रखंड के भाग 10 से बैद्यनाथ महतो शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दाखिल नामांकनों में से गोला प्रखंड से आठ, चितरपुर प्रखंड से एक व दुलमी प्रखंड से 10 लोगों ने नाम वापस लिया. गोला प्रखंड से अमित करमाली, सुमित कुमार दांगी, ललिता देवी, किरण देवी, नीरज कुमार, देवंती कुमारी, दामोदर प्रसाद महतो, जयपाल सिंह मुंडा, चितरपुर प्रखंड से रीना कुमारी, दुलमी प्रखंड से हसीबुल निशा, सुमित्रा देवी, संगीता देवी, सुनील कुमार, संतोष कुमार महतो, महेंद्र कुमार महतो, कतीबुल निशा, परमेश्वर महतो, राधामोहन महतो व आशा देवी नाम वापस लेने वालों में शामिल हैं.