सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयी
सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयीफोटो 4गिद्दी5-विदाई देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी रामपति, सुगनी देवी, कोलिया, सुमीता देवी व आरती देवी को बिदाई दी गयी. गिद्दी सी परियोजना के कार्मिक प्रबंधक बीके राठौर ने कहा कि रामपति व सुगनी देवी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि कोलिया, सुमीता व आरती ने फीमेल […]
सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयीफोटो 4गिद्दी5-विदाई देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी रामपति, सुगनी देवी, कोलिया, सुमीता देवी व आरती देवी को बिदाई दी गयी. गिद्दी सी परियोजना के कार्मिक प्रबंधक बीके राठौर ने कहा कि रामपति व सुगनी देवी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि कोलिया, सुमीता व आरती ने फीमेल वीआरएस दिया है. उन्होंने उनके आगे की सुखमय जीवन की मंगलकामना की. मौके पर शहनवाज खान, उमाकांत शुक्ला, एसपी राणा, जावेद अकरम, प्रेमप्रकाश सिंह, मुनाजिर हुसैन, अर्जुन बहादूर, गोपाल प्रसाद, एन आचार्या, आरके प्रसाद, बीके राय, उर्मिला मरांडी, डीके वर्मा आदि उपस्थित थे.