डीएवी गुवा की टीम जोनल चैंपियन

डीएवी गुवा की टीम जोनल चैंपियन फोटो – 4 घाटो -3 जोनल टीम के साथ मुख्य अतिथि सह निदेशिका व अन्यघाटोटांड़. डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता -2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ के मेजबानी में आयोजित डीएवी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी गुवा टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जोनल चैंपियनशिप खिताब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:44 PM

डीएवी गुवा की टीम जोनल चैंपियन फोटो – 4 घाटो -3 जोनल टीम के साथ मुख्य अतिथि सह निदेशिका व अन्यघाटोटांड़. डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता -2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ के मेजबानी में आयोजित डीएवी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी गुवा टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जोनल चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा जमा लिया . उप विजेता के खिताब पर डीएवी घाटोटांड़ का कब्जा रहा . इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब डीएवी गुवा के खिलाड़ी देव पान को, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब गुवा टीम के ही खिलाड़ी सुजीत साहू को, वेस्ट गोलकीपर का खिताब डीएवी घाटोटांड़ के खिलाड़ी पुरुषोत्तम को तथा वेस्ट स्कोर का खिताब डीएवी घाटो के ही खिलाड़ी किशन को मिला .विजेता टीम को मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल की निदेशिका उर्मिला सिंह ने पुरस्कृत किया. उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एचके झा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया . माैके पर डीएवी के प्राचार्य एनपी यादव, एमके मिश्रा, एसके मिश्रा, शिक्षक केके यादव, केसी राउत, मीनाक्षी सहाय, रागिनी सिंह, नीलम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version