बड़की डूंडी की टीम विजयी
बड़की डूंडी की टीम विजयी कुजू. क्षेत्र के रतवे चटनियाटांड़ मैदान में गुरुवार को युवा कमेटी ने किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. उदघाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रतवे पंचायत मुखिया तूलेश्वर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पंसस अब्दुल कुदूस अंसारी थे. अतिथियों ने खेल का शुभारंभ किया. उदघाटन मैच बड़की डूंडी बनाम नावाटांड़ […]
बड़की डूंडी की टीम विजयी कुजू. क्षेत्र के रतवे चटनियाटांड़ मैदान में गुरुवार को युवा कमेटी ने किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. उदघाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रतवे पंचायत मुखिया तूलेश्वर प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पंसस अब्दुल कुदूस अंसारी थे. अतिथियों ने खेल का शुभारंभ किया. उदघाटन मैच बड़की डूंडी बनाम नावाटांड़ के बीच खेला गया. बड़की डूंडी की टीम ने 76 रन का लक्ष्य दिया. नावाटांड़ की टीम 70 बना कर सिमट गयी. मैच में मैन ऑफ द मैच संतोष महतो को दिया गया. मैच को सफल बनाने में मोहन मेहता, भुनेश्वर महतो, रामकुमार, संजय महतो, रवींद्र महतो, सुरेंद्र महतो, सहदेव महतो, गणेश महतो, राजेश महतो, सुरेश महतो, उपेंद्र महतो, सुमित कुमार, प्यारेलाल महतो, पवन महतो आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.