मंजु ने नाम वापस लिया
मंजु ने नाम वापस लिया चितरपुर. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी युगेश महतो के समर्थन में मंजु देवी ने नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने जिप के लिए दावेदारी किया था. नाम वापसी के बाद मंजु देवी ने बताया कि युगेश के समर्थन में वे काम करेंगी. मौके पर रमेश प्रसाद वर्मा, संजय वर्मा, मनोज […]
मंजु ने नाम वापस लिया चितरपुर. चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी युगेश महतो के समर्थन में मंजु देवी ने नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने जिप के लिए दावेदारी किया था. नाम वापसी के बाद मंजु देवी ने बताया कि युगेश के समर्थन में वे काम करेंगी. मौके पर रमेश प्रसाद वर्मा, संजय वर्मा, मनोज दांगी, दीपक दांगी, गणेश महतो, हितेश पटेल, बैजु स्वर्णकार, प्रीतम आदि मौजूद थे.