अंतिम दिन जिप के सात व पंसस का 56 नामांकन
अंतिम दिन जिप के सात व पंसस का 56 नामांकन रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ व पतरातू प्रखंड में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए सात व पंचायत समिति सदस्य के लिए 56 […]
अंतिम दिन जिप के सात व पंसस का 56 नामांकन रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ व पतरातू प्रखंड में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए सात व पंचायत समिति सदस्य के लिए 56 नामांकन दाखिल किये गये. जिपा परिषद सदस्य के लिए पतरातू प्रखंड के भाग पांच से वीणा देवी, भाग छह से भानु प्रिया, रमणिका गांधी, रीना कुमारी, बबिता देवी, भाग सात से सुरेंद्र कुमार पासवान व भाग आठ से संगीता देवी ने नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ से जिप सदस्य के लिए आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. पंचायत समिति सदस्य के लिए पतरातू से 51 तथा रामगढ़ से पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दूसरे चरण के लिए कितने लोगों ने किया नामांकनदूसरे चरण के लिए रामगढ़ व पतरातू से 56 लोगों ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दोनों प्रखंडों से 245 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. पतरातू प्रखंड के भाग पांच से जिप सदस्य के लिए नौ, भाग छह से 14, भाग सात से 11 तथा भाग आठ से आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ से जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया. पंसस के लिए पतरातू प्रखंड से 43 पदों के लिए कुल 220 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ प्रखंड के चार पंसस पद के लिए 25 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.