लीड) भुरकुंडा थाना के पास 45 हजार की लूट 5बीएचयू-30-भुक्तभोगी सुरजु.सीसीएल कर्मी से हुई लूट. बाइकर्स गिरोह ने लूटा.भुरकुंडा. कोयलांचल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे थाने के पास ही लूट जैसी वारदात को अंजाम देने में भी नहीं झिझक रहे. ऐसी ही घटना गुरुवार दोपहर लगभग 3.30 बजे भुरकुंडा थाना से सटे शिव नगर कॉलोनी के पास हुई. बैंक ऑफ इंडिया भुरकुंडा शाखा से 45 हजार रुपये निकाल कर साइकिल से घर लौट रहे न्यू बैरेक निवासी सीसीएल कर्मी सुरजु रास्ते में पड़नेवाली एक दुकान से राशन खरीदने के लिए ठहरे थे. उन्होंने दुकान के पास साइकिल खड़ी की थी. साइकिल में टंगे एक झोले में पैसा रखा था. तभी सीएचपी साइडिंग से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक पहुंचे व झोला झपट कर थाने के मुख्य गेट से सटे रास्ते से होते हुए भाग निकले. लूट के चश्मदीद लोगों ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था. जबकि पीछे बैठा युवक काले रंग के टी-शर्ट में था. कुछ लोगों ने इनका पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाये. मालूम हो कि विगत कुछ महीनों में कोयलांचल क्षेत्र में बाइकर्स द्वारा पैसे, चेन आदि छीने जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन इन मामलों में अभी तक पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है. लोगों ने पुलिस से ऐसे अपराधियों की धर-पकड़ करने की मांग की है.
लीड) भुरकुंडा थाना के पास 45 हजार की लूट
लीड) भुरकुंडा थाना के पास 45 हजार की लूट 5बीएचयू-30-भुक्तभोगी सुरजु.सीसीएल कर्मी से हुई लूट. बाइकर्स गिरोह ने लूटा.भुरकुंडा. कोयलांचल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे थाने के पास ही लूट जैसी वारदात को अंजाम देने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement