बैंक में खाता खुलवाने की मांग

बैंक में खाता खुलवाने की मांग घाटोटांड़. राजकीय मध्य विद्यालय, लइयो में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं का बैंक खाता नजदीकी बैंक बैंक ऑफ इंडिया की झारखंड कोलियरी शाखा द्वारा नहीं खोला जा रहा है. इसके कारण यहां के छात्र -छात्राएं छात्रवृत्ति की राशि से वंचित हो गये हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित छात्रवृत्ति से वंचित रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:55 PM

बैंक में खाता खुलवाने की मांग घाटोटांड़. राजकीय मध्य विद्यालय, लइयो में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं का बैंक खाता नजदीकी बैंक बैंक ऑफ इंडिया की झारखंड कोलियरी शाखा द्वारा नहीं खोला जा रहा है. इसके कारण यहां के छात्र -छात्राएं छात्रवृत्ति की राशि से वंचित हो गये हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित छात्रवृत्ति से वंचित रहे छात्र -छात्राओं ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगायी है. पत्र में कहा गया है कि स्कूल से मात्र तीन किमी की दूरी पर झारखंड 15 नंबर में बैंक ऑफ इंडिया स्थित है. बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक में छात्रवृत्ति के लिए खाता खोलवाने जा रहे छात्र -छात्राओं को यह कह कर खाता नहीं खोला जा रहा है कि उक्त स्कूल उनके बैंक के सेवा क्षेत्र में नहीं है. इसलिए यहां उनका खाता नहीं खोला जायेगा. उस बैंक के अलावा दूसरा कोई बैंक उनके विद्यालय क्षेत्र में नहीं है. इसके कारण छात्र -छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version