ओके…जिप क्षेत्र में अंजु ने किया जनसंपर्क
अोके…जिप क्षेत्र में अंजु ने किया जनसंपर्क 5बीएचयू-15-अंजु देवी.भदानीनगर. जिप संख्या आठ से प्रत्याशी अंजु देवी ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कोड़ी, जोबो, खपिया आदि में अभियान के दौरान कहा कि जिला परिषद से जुड़े पंचायतों में व्याप्त बुनियादी समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. अभियान में बालेश्वर बेदिया, […]
अोके…जिप क्षेत्र में अंजु ने किया जनसंपर्क 5बीएचयू-15-अंजु देवी.भदानीनगर. जिप संख्या आठ से प्रत्याशी अंजु देवी ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कोड़ी, जोबो, खपिया आदि में अभियान के दौरान कहा कि जिला परिषद से जुड़े पंचायतों में व्याप्त बुनियादी समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. अभियान में बालेश्वर बेदिया, राजन करमाली, विजेंद्र तुरी, गणेश महतो, कलेंद्र बेदिया, मुनीर अंसारी, सुदामा बेदिया, गुलजार, मोहराय, अर्जुन बेदिया, चमन ठाकुर, शिबू करमाली, मिट्ठू बेदिया, मोहन करमाली, जागो बेदिया आदि शामिल थे.