ओके…सबका साथ सबका विकास : सोनी
अोके…सबका साथ सबका विकास : सोनी 5बीएचयू-4-सोनी देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह से मानस मुंडा की बहू सोनी देवी ने गुरुवार को सौंदा बस्ती, बलकुदरा, लबगा आदि पंचायतों में जनसंपर्क किया. सोनी ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास ही मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क जैसी सुविधाओं को सुधारने का काम […]
अोके…सबका साथ सबका विकास : सोनी 5बीएचयू-4-सोनी देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह से मानस मुंडा की बहू सोनी देवी ने गुरुवार को सौंदा बस्ती, बलकुदरा, लबगा आदि पंचायतों में जनसंपर्क किया. सोनी ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास ही मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, बिजली, सड़क जैसी सुविधाओं को सुधारने का काम किया जायेगा. अभियान में मानस मुंडा, रामबिलास करमाली, शशि भूषण, रंजीत कुमार, सुनील पासवान, गट्टू, बिट्टू कुमार, सन्नी कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, उमेश सिंह, दिलीप प्रजापति, राधिका देवी, सुशीला देवी, सुगनी देवी आदि शामिल थे.