गुड्डू ने रामनगर टोला में जनसंपर्क किया

गुड्डू ने रामनगर टोला में जनसंपर्क किया फोटो 5गिद्दी4-जनसंपर्क करते गुड्डू यादव व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सुशीलचंद्र उर्फ गुड्डू यादव ने गुरुवार को डाड़ी पंचायत के रामनगर टोला सहित अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार गुड्डू यादव ने कहा कि उन्हें कोयला व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अपार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:55 PM

गुड्डू ने रामनगर टोला में जनसंपर्क किया फोटो 5गिद्दी4-जनसंपर्क करते गुड्डू यादव व अन्य गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार सुशीलचंद्र उर्फ गुड्डू यादव ने गुरुवार को डाड़ी पंचायत के रामनगर टोला सहित अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार गुड्डू यादव ने कहा कि उन्हें कोयला व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डाड़ी भाग दो क्षेत्र हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें विजयी बनायेगी, तो क्षेत्र की दशा व दिशा बदल देंगे. जनता के आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करेंगे. गुड्डू यादव ने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. सीटी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में विनोद महतो, प्रकाश महतो, मोहित राम, भोला राम, अनिल राम, तुलसी महतो, राजेश महतो, झगरू महतो, फिरंगी महतो, संजीत पटेल आदि उपस्थित थे.