कमलनाथ ने अपने पक्ष में वोट मांगा
कमलनाथ ने अपने पक्ष में वोट मांगाफोटो 5गिद्दी9-कमलनाथ महतो गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार कमलनाथ महतो ने अपने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालधारी महतो होन्हेमोढ़ा पंचायत के मुखिया वर्षों तक रहे हैं. उनके विकास कार्यों को हम आगे बढ़ाना चाहते हैं. क्षेत्र के लोगों के […]
कमलनाथ ने अपने पक्ष में वोट मांगाफोटो 5गिद्दी9-कमलनाथ महतो गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार कमलनाथ महतो ने अपने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालधारी महतो होन्हेमोढ़ा पंचायत के मुखिया वर्षों तक रहे हैं. उनके विकास कार्यों को हम आगे बढ़ाना चाहते हैं. क्षेत्र के लोगों के कहने पर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा और बल्लेबाज चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कई ग्रामीण शामिल थे.