अनन्या ने लोगों से वोट मांगा
अनन्या ने लोगों से वोट मांगाफोटो 5गिद्दी10-अनन्या मुखर्जी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी ख पंचायत के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य उम्मीदवार अनन्या मुखर्जी ने अपने वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से वोट मांगा. कहा कि जनता हमें मौका देगी, तो अपने वार्ड में जनता के अनुरूप विकास कार्य करेंगे. उन्होंने लोगों से कलम की नीब […]
अनन्या ने लोगों से वोट मांगाफोटो 5गिद्दी10-अनन्या मुखर्जी गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी ख पंचायत के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य उम्मीदवार अनन्या मुखर्जी ने अपने वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से वोट मांगा. कहा कि जनता हमें मौका देगी, तो अपने वार्ड में जनता के अनुरूप विकास कार्य करेंगे. उन्होंने लोगों से कलम की नीब सात किरणों के साथ चुनाव चिह्न पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कई लोग शामिल थे.