ओके…मदन ने चलाया जनसंपर्क अभियान
अोके…मदन ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो- 5 घाटो -2 जनसंपर्क अभियान में शामिल जिप प्रत्याशी घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप प्रत्याशी मदन महतो उर्फ सुरेश महतो ने बुधवार को केदला दक्षिणी, बारू घुटू पश्चिमी व उत्तरी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से सहयोग की अपील की. जन संपर्क […]
अोके…मदन ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो- 5 घाटो -2 जनसंपर्क अभियान में शामिल जिप प्रत्याशी घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप प्रत्याशी मदन महतो उर्फ सुरेश महतो ने बुधवार को केदला दक्षिणी, बारू घुटू पश्चिमी व उत्तरी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से सहयोग की अपील की. जन संपर्क अभियान में पंकज महतो, निर्मल करमाली, पंकज सिंह, राजेश कुमार, कोलेश्वर रजवार, कुलदीप अगरिया, मनोज महतो, राजेश महतो, नागेश्वर महतो, अर्जुन करमाली, भीखू महतो, डालेश्वर महतो, अर्जुन प्रसाद, सुरेंद्र करमाली आदि शामिल थे.