लीड) सरना स्थल की स्थापना को लेकर पूजा

लीड) सरना स्थल की स्थापना को लेकर पूजा फोटो फाइल संख्या 5 कुजू ई : जल लेकर नये सरना स्थल जाते श्रद्धालु कुजू.सरना स्थल के स्थानांतरण को लेकर बोंगावार में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने नये सरना स्थल की पूजा -अर्चना की. इस दौरान 4/6 लेन नकटागढ़ा के समीप भगड़ू पाहन व बबलू करमाली ने पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 9:11 PM

लीड) सरना स्थल की स्थापना को लेकर पूजा फोटो फाइल संख्या 5 कुजू ई : जल लेकर नये सरना स्थल जाते श्रद्धालु कुजू.सरना स्थल के स्थानांतरण को लेकर बोंगावार में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने नये सरना स्थल की पूजा -अर्चना की. इस दौरान 4/6 लेन नकटागढ़ा के समीप भगड़ू पाहन व बबलू करमाली ने पूजा -अर्चना करा कर झंडों को स्थापित किया. इससे पूर्व श्रद्धालु बोंगावार से कलश में जल भर कर गाजे -बाजे के साथ नये सरना स्थल पहुंचे. यहां पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने कहा कि पूर्व में सरना स्थल मंडरियाटांड़ में स्थापित था. इस सरना स्थल का काफी महत्व है. मौके पर मुखिया हेमनी देवी, देवकीलाल करमाली, बाबूलाल मुंडा, महेंद्र करमाली, राधा देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, आर देवी, मनीता देवी, प्रेमलाल महतो, विजय नायक, कौलेश्वर नायक, नरेश करमाली, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version