ओके…शिविर में 130 मरीजों की जांच

अोके…शिविर में 130 मरीजों की जांचफोटो फाइल : 5 चितरपुर ई मरीजों का जांच करते चिकित्सकरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के सिल्वर जुबली अस्पताल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक आइसी मेहता ने किया. दंत चिकित्सक दीपाली व गुलशन ने लगभग 130 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी. माैके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 9:11 PM

अोके…शिविर में 130 मरीजों की जांचफोटो फाइल : 5 चितरपुर ई मरीजों का जांच करते चिकित्सकरजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के सिल्वर जुबली अस्पताल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक आइसी मेहता ने किया. दंत चिकित्सक दीपाली व गुलशन ने लगभग 130 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी. माैके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमीता सक्सेना, डॉ एनके सिंह, डॉ आरपी बर्नवाल, एसएन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version