दोतल्ला का करूंगा विकास : छोटू
दोतल्ला का करूंगा विकास : छोटू 5बीएचयू-3-छोटू सिंह.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे अमित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अमित ने कहा कि पंचायत में जितने विकास होने थे, उतने नहीं हो सके हैं. जनता ने अवसर दिया, तो पंचायत का […]
दोतल्ला का करूंगा विकास : छोटू 5बीएचयू-3-छोटू सिंह.भुरकुंडा. बुध बाजार दोतल्ला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे अमित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अमित ने कहा कि पंचायत में जितने विकास होने थे, उतने नहीं हो सके हैं. जनता ने अवसर दिया, तो पंचायत का संपूर्ण विकास करके दिखाऊंगा. अभियान में दिलीप पांडेय, जितेंद्र सिन्हा, रवींद्र पांडेय, उमेश सिंह, रवि पांडेय, दीनानाथ प्रसाद, नौशाद खान, बसंत उरांव, संजय सिंह, विमल शर्मा आदि शामिल थे.