जनता का मिल रहा है समर्थन : नरेश
जनता का मिल रहा है समर्थन : नरेश फोटो 5गिद्दी5-नरेश बेदिया गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार नरेश बेदिया ने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस पंचायत में पिछले कई वर्षों से हम जनता की सेवा करते आ रहे हैं. पंचायत के लोगों के कहने पर ही चुनाव मैदान में उतरे […]
जनता का मिल रहा है समर्थन : नरेश फोटो 5गिद्दी5-नरेश बेदिया गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार नरेश बेदिया ने पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस पंचायत में पिछले कई वर्षों से हम जनता की सेवा करते आ रहे हैं. पंचायत के लोगों के कहने पर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं. हमें पंचायत के सभी वर्गों से समर्थन व स्नेह मिल रहा है. उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा और नारियल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में परमेश्वर गंझू, सूरज बेदिया, शिवनाथ गंझू, सोमरी देवी, नीलू सिन्हा, सुदेश बेदिया, संजय बेदिया आदि शामिल थे.